इन दिनों बॉलीवुड स्टार कपल फरदीन खान और नताशा माधवानी की तलाक की खबर सुर्खियों में है
फरदीन बॉलीवुड में अपने चॉकलेटी लुक के कारण काफी फेमस हुए
उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी की थी
साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली
इन दोनों की लव स्टोरी उस वक्त काफी चर्चा में थी
एक्टर ने काफी फिल्मी अंदाज में नताशा को प्रपोज किया था
दोनों ही बी-टाउन के कपल रहे हैं और उनके दो बच्चे भी हैं