तबियत बिगड़ने की वजह से पायल मालिक अचानक से हॉस्पिटल में एडमिट हो गई हैं

दरअसल खासी करते-करते पायल को अचानक से खून की उल्टी हुई

तबियत के बारे में अभी ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है

पायल अभी पूरी तरह से डॉक्टर्स की देखरेख में हैं

बता दें कि अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने 26 अप्रैल को ही जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है

पायल की तबियत तभी से थोड़ी बहुत ऊपर नीचे चल रही थी

पायल मालिक को डिलीवरी से पहले भी सांस की दिक्कत हुई थी



तब उनके होंठ सूखने लगे थे

पायल को उस वक्त भी अस्पताल ले जाया गया था

फिलहाल डॉक्टर्स पायल मालिक की जांच में लगे हुए हैं