ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में शहजादा धामी की जगह रोहित पुरोहित अरमान का रोल निभा रहे हैं

रातोरात स्टार प्लस के सीरियल में रोल मिलने पर उनकी पत्नी काफी खुश हैं

बता दें जब रोल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करके रोहित घर आए

तब उनकी पत्नी शीना ने न सिर्फ उनकी आरती उतारी बल्कि नजर भी उतारी

उनकी वाइफ का कहना है कि उन्हें पता था कि उनके पति को ये रोल मिलेगा

शीना ने बताया कि रोहित की किस्मत ऐसी है

उनके साथ पहले भी ऐसा हो चुका है

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक शीना ने बताया की उनके पति राजन शाही के ऑफिस गए थे

वहां से उनके पति ने कॉन्ट्रैक्ट और पेन की तस्वीर भेजी

जिससे वह समझ गई की लीड रोल के लिए उनके पति को चुन लिया गया है

शीना ने ये भी बताया की उनके साथ ऐसा उड़ारिया सीरियल के टाइम पर भी हुआ था