एपिसोड की शुरुआत में पोद्दार परिवार इनॉग्रेशन में जाएगा

दूसरी तरफ संजय के कहने पर काजल कृष को कमरे में बंद कर देती है

वहीं अभिरा कृष को कमरे में बंद देख लेगी और उसे बाहर निकलेगी

दूसरी तरफ इनॉग्रेशन में अभिरा ढोल की थाप पर परफॉर्म करेगी

वहीं इस परफॉर्मेंस में भी अरमान अभिरा का साथ देगा

इसके बाद कृष स्टेज पर एंट्री करेगा

कृष को देख सब हैरान रह जाएंगे

वहीं कृष सबके सामने क्लासिकल डांस परफॉर्म करेगा

फूफा सा और दादी सा समझ जाएंगे कि कृष का पैर फ्रैक्चर नहीं हुआ था

वहीं संजय कृष को स्टेज पर मारने जाएंगे जहां अभिरा फूफा सा के सामने अपनी टांग अटका देगी

फूफा सा का बैलेंस बिगड़ जाएगा और वो कृष के ऊपर गिर जायेंगे

वहीं दादी सा अभिरा की चाल समझ जाएगी और अभिरा मीडिया वालो के सामने कुछ बोले

उससे पहले ही दादी सा इस बात का ऐलान करेगी की कृष डांस और आर्ट्स में ही करियर बनाएगा

साथ ही दादी सा ये भी कहेंगी की कृष आज से अपना खर्चा खुद उठाएगा