सैफ को नाकाम पति होने का ताना देती थीं अमृता सिंह, यही बनी तलाक की वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/saif ali khan or amrita rao

एक्टर सैफ अली खान ने पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी.

Image Source: instagram/amrita singh

लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया

Image Source: instagram/saif ali khan

सैफ और अमृता सिंह ने तलाक के बाद इंटरव्यू में इसकी वजह बताई थी

Image Source: instagram/saif ali khan

सैफ ने कहा था कि अमृता का बर्ताव उनके साथ बहुत खराब था

Image Source: instagram/amrita singh

सैफ के मुताबिक यहीं दोनों के रिश्ते में खटास आने की वजह बना

Image Source: instgram/amrita singh

सैफ ने ये भी दावा किया था कि अमृता उन्हें नाकाम पति होने का ताना देती थीं

Image Source: instagram/amrita singh

वहीं अमृता ने कहा था कि मैं घर पर रहकर हालात पर रो सकती थीं

Image Source: instagram/amrita singh

अमृता ने कहा था कि मीडिया ने बहुत कुछ कहा लेकिन वो बच्चों की वजह चुप रहीं

Image Source: instagram/amrita singh

सैफ और अमृता के तलाक के वक्त उनकी बेटी सारा 10 साल और बेटे इब्राहिम की 4 साल के थे

Image Source: instagram/amrita singh