कोमोलिका का रोल करके पछता रही हैं हिना ख़ान !

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/hina khan

हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी

Image Source: instagram/hina khan

2018 में हिना खान को 'कसौटी जिंदगी के' सीजन 2 मिला था जिसमें उन्हें कोमोलिका का रोल दिया गया था

Image Source: instagram/hina khan

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान हिना खान ने कहा कि कोमोलिका का रोल अक्षरा से काफी अलग है

Image Source: instagram/hina khan

हिना खान ने ये भी कहा की लोगों को इस रोल में मुझे देखना काफी मुश्किल था

Image Source: instagram/hina khan

हिना खान ने आगे बताया की वे नहीं चाहती थी की लोग उन्हें कोमोलिका के नेगेटिव रोल की वजह से उनसे नफरत करें

Image Source: instagram/hina khan

.कोमोलिका के रोल को उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था हिना को लगता था की उनसे बेस्ट इस रोल को कोई नहीं निभा सकता

Image Source: instagram/hina khan

हिना खान को ये भी लगता था की वे इस रोल के लिए नहीं बनी हैं

Image Source: instagram/hina khan

हिना खान ने साथ ही ये भी बताया की कोमोलिका के रोल के लिए एकता ने उन पर भरोसा जताया था

Image Source: instagram/hina khan

एकता कपूर ने हिना खान के ये भी कहा था की कोमोलिका के रोल के लिए उर्वशी के बाद अगर कोई है तो वो सिर्फ हिना खान हैं