रवीना और अक्षय से है आरव और राशा के नाम का खास कनेक्शन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/raveena tandon or akshay kumar

रवीना और अक्षय की अफेयर की खबरें किसी से छिपी नहीं हैं

Image Source: instagram/rasha thadani

सोशल मीडिया पर लोगों ने अक्षय और रवीना के बच्चों पर बातें बनानी शुरु कर दी हैं

Image Source: instagram/rasha thadani and aaravakshaykumar

रेडिट के एक पोस्ट के अनुसार अक्षय और रवीना के बच्चों का नाम मिक्स है

Image Source: instagram/rasha thadani

पोस्ट में ये भी कहा गया है कि अक्षय और रवीना ने ये तय किया होगा की बच्चों के नाम क्या रखने हैं

Image Source: instagram/rasha thadani and aaravakshaykumar

लोगों का कहना है कि अगर रवीना और अक्षय की शादी होती तो बच्चे और गुड लुकिंग होते

Image Source: instagram/aaravakshaykumar

हालांकि पोस्ट पर लोग ये भी कह रहे हैं की राशा में कोई कमी नहीं है

Image Source: instagram/rasha thadani

पोस्ट पर एक यूजर ने कहा की ट्विंकल और रवीना एक जैसे ही दिखते हैं

Image Source: instagram/rasha thadani

पोस्ट पर राशा और आरव का नाम काफी वायरल हो रहा है

Image Source: instagram/rasha thadani and aaravakshaykumar

एक यूजर ने बोला कि रवीना के पति का नाम अनिल है तो बेटी का नाम रानी होने चाहिए था

Image Source: instagram/rasha thadani