फिल्म RRR का क्रेज सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में छाया रहा है

इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरन की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया

फिल्म को रिलीज हुए करीब 2 साल होने के बावजूद भी फैंस में इसका प्यार बरकरार है

हाल ही में दो जापानी फैंस ने भी इस मूवी की शूटिंग लोकेशन्स को विजिट किया है

इन फोटोज को उन फैंस ने ट्विटर पर पोस्ट किया था

इसके साथ दोस्ती सॉन्ग की लोकेशन का एक वीडियो भी अपलोड किया

RRR मूवी के ऑफिशियल ट्विटर पेज ने भी इन फैंस की पोस्ट को रीपोस्ट किया है

बता दें कि जापान में भी लोग इस फिल्म के दीवाने हैं

रिलीज के इतने वक्त बाद भी जापान में थिएटर्स फुल हो जाते हैं