राशि खन्ना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

राशि खन्ना साउथ इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं

राशि खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म योद्धा को लेकर सुर्खियों में हैं

इस फिल्म में राशि सिद्धार्थ मल्होत्रा संग लीड रोल में नजर आने वाली हैं

एक्ट्रेस ने मद्रास कैफे में भी अपने एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीता था

फिल्म योद्धा से राशि ने बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस कदम रखा है

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शुरुआती दौर में वजन के चलते रिजेक्शन झेलना पड़ता था

बता दे मेकर्स राशि को गैस टैंकर भी बुलाते थे

राशि ने साल 2022 में फिल्म रुद्र में शानदार परफॉर्म किया था

एक्ट्रेस शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी में भी नजर आ चुकी हैं