पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान खान अपने भतीजे निर्वाण और अरहान को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं

निर्वाण खान सोहेल खान के बेटे हैं

वहीं अरहान मलाइका और अरबाज खान की इकलौती संतान हैं

अरबाज खान ने अपने बेटे अरहान के बॉलीवुड डेब्यू और सलमान के लॉन्च करने की अटकलों पर रिएक्ट किया है

बता दें न्यूज 18 से बातचीत में उन्होंने इन खबरों को गलत बताया है

एक्टर कहते हैं मुझे नहीं पता मेरे ख्याल से ये एक अफवाह है

अरबाज ने बताया कि उनका बेटा बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहा है

वो फिल्म स्कूल गया है और बाकी चीजें भी सीखने की कोशिश में लगा है

अरहान अभी अपने करियर पर फोकस कर रहा है

साथ ही एक्टर ने कहा कि अरहान अभी अपने फ्यूचर की तैयारी में जुटा है