एपिसोड की शुरुआत में अनुज आध्या के बर्थडे में अनुपमा के हाथ का बना केक कट करवाएगा

दूसरी तरफ तोषू जानबूझकर अनुपमा की डिश लेकर जाएगा

वहीं अनुपमा तोषू को अपनी डिश ले जाने से रोकेगी

तोषू फूड क्रिटिक्स को अनुपमा की डिश सर्व करेगा

वहीं अनुपमा की डिश में कॉकरोच निकल जाएगा

कॉकरोच देख कर फूड क्रिटिक्स अनुपमा पर गुस्सा करेंगे

वहीं वह खाने की थाली भी गुस्से में फेंक देंगे

दूसरी ओर अनुज को ये बात पता चलेगी और वो अनुपमा के पास पहुंच जाएगा

वहीं अनुज भी अनुपमा की तरफ से फूड क्रिटिक्स से एक लास्ट चांस मांगेगा

लेकिन वो उन दोनों की एक भी नहीं सुनेंगे और वहां से चले जाएंगे