एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था



टेकओवर को आज 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और कंपनी पूरी तरीके से बदल गई है



मस्क ने कई ऐसे कदम उठाए जिसने लोगों को सोच में डाल दिया. हम आपको उनके कुछ रेवलूशनेरी स्टेप बताने वाले हैं



ट्विटर का नाम, लोगो बदलकर रखा X



एक्स के लिए लॉन्च किये 3 नए प्लान- X प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और बेसिक



वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन और हायरिंग फीचर किया लॉन्च



ऑडियो और वीडियो कॉल का दिया ऑप्शन



माइक्रोब्लॉगिंग से लॉन्ग फॉर्म में बदला कंपनी का स्टेटस



यूट्यूब की तरह यूजर्स को कमाई का दिया मौका



आने वाले समय में ऐप में बैंकिंग की भी सुविधा मिलने वाली है



आज एक्स में 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स एक्टिव हैं जो हर दिन 32 मिनट का समय कंपनी को देते हैं