हाल ही जर्मनी में चार दिन का वर्क कल्चर शुरू हुआ है

लेकिन कुछ देशों में यह बहुत पहले से चला आ रहा है

बेल्जियम में 2022 से चार दिन का वर्क कल्चर शुरू हुआ था

नीदरलैंड में औसतन सबसे कम वर्किंग डेज होते हैं

डेनमार्क में हर सप्ताह 33 घंटे काम किया जाता है

ऑस्ट्रेलिया में प्रति सप्ताह 38 घंटे का काम करवाया जाता है

जापान में 2021 से ही चार दिन का वर्क कल्चर शुरू हो गया था

स्पेनिश सरकार 4 दिवसीय कार्य सप्ताह के परीक्षण की योजना बना रही है

UK में भी यह कल्चर 2022 से ही शुरू हो गया था

पुर्तगाल में भी इस कल्चर से लोगों को काफी आराम मिला है