इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों का सपना होता है, आईआईटी में पढ़ना

आईआईटी में दाखिला कुछ गिने चुने छात्रों का ही हो पाता है

लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में नंबर 1 IIT कौन सी है  

अगर आप नहीं जानते है तो आइए हम आपको बताते हैं

सर्वप्रथम आपको बता दे कि भारत में कुल 23 IIT कॉलेज हैं

 NIRF के रिपोर्ट के अनुसार भारत के नंबर वन IIT मद्रास है

जिसकी स्थापना 1959 में जर्मन सरकार के तकनीकी सहयोग से की गई थी

वही दूसरे नंबर पर IIT दिल्ली और तीसरे स्थान पर IIT मुंबई है

चौथे स्थान की बात करें तो IIT खड़कपुर है

पांचवें स्थान पर कानपुर आईआईटी का नाम आता है