भारत का सबसे महंगा कॉलेज महाराष्ट्र का डीवाई पाटिल कॉलेज बताया जाता है

यहां एमबीबीएस की पढ़ाई सबसे महंगी बताई जाती है

यहां एमबीबीएस कोर्स कराने के लिए 1.35 से लेकर 1.40 करोड़ रुपए का खर्च आता है

इतना ही नहीं, एडमिशन के लिए छात्रों को एकमुश्त 2.84 लाख रुपये जमा करना होता है

ये कॉलेज महाराष्ट्र के पुर्ण जिले में है

इसके बाद तमिलनाडु के मेडिकल कॉलेज का नंबर है

यहां एमबीबीएस एक वर्ष की फीस 30.5 लाख रुपये है

चेन्नई के श्री रामचन्द्र मेडिकल कॉलेज की फीस 28.13 लाख रुपये है

जो देश में अन्य मेडिकल कॉलेजों से बहुत अधिक है

फीस में छात्रों के हॉस्टल का भी शुल्क शामिल है