RAS अधिकारियों का वेतनमान,पद और ग्रेड के हिसाब से अलग-अलग होता है

आरएएस अधिकारियों की प्रारंभिक स्तर की सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह बताई जाती है

वहीं,सिनियर रैंक के अधिकारियों का वेतन लगभग 2 लाख रुपये होता है

आरएएस अधिकारियों को मूल वेतन के अलावा कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं

भत्तों की रकम,उनकी मूल आय का 30% से 70% तक हो सकती है

RAS अधिकारियों का ग्रेड पे 5400 होता है

पीसीएस परीक्षा पास होने के बाद सबका प्रोफाइल अलग- अलग होता है

UPPCS अधिकारी का प्रारंभिक स्तर पर वेतन 56100-132000 रुपये प्रति माह बताया जाता है

उनके पद के हिसाब से महंगाई भत्ता अलग-अलग होता है

UPPCS अधिकारी का ग्रेड पे RAS अधिकारियों का ग्रेड पे के बराबर होता है