इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट का दुबारा एग्जाम करा रही है

साल 2024 के लिए नीट के री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं

नीट का री-एग्जाम 23 जून को होगा

23 जून को नीट का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 तक होगा

नीट का री-एगजाम उन छात्रों के लिए, जिन्हें कंपनसेटरी मार्क्स दिए गए थे

नीट री-एग्जाम के नतीजे 30 जून के दिन जारी किए जा सकते हैं

छात्र अपडेट लेने के लिए exams.nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं

इसके अलावा नीट री-एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए exams.nta.ac.in पर जाएं

वेबसाइट के होमपेज पर नीट यूजी 2024 री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें पर क्लिक करें

इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ बाकी चीजें फिल करें

एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलने पर डाउनलोड करें.