नीट 2024 परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है

क्या आप जानते हैं, NEET में हर साल कितने छात्र पास होते हैं

NEET 2024 में कुल 2333297 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी

इनमें 998298 छात्र और 1334982 छात्राओं ने एग्जाम दिया था

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल 707 मेडिकल कॉलेज हैं

देश में MBBS के लिए लगभग एक लाख सीटें हैं

देश में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु में हैं

तमिलनाडु में मेडिकल कॉलेज की संख्या 38 है

नीट की रैंक के आधार पर कॉलेजों में एडमिशन मिलता है

एमबीबीएस नहीं करना चाहते तो आप डेंटिस्ट में भी एडमिशन ले सकते हैं