कितना पढ़ा-लिखा था सीएम की सुपारी लेने वाला श्रीप्रकाश शुक्ला? जब भी अपराध की बात हो और वहां श्रीप्रकाश शुक्ला की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता आज हम आपको अपराध की दुनिया में धाक जमाने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला के बारे में बताते हैं श्रीप्रकाश अपराध की दुनिया का एक ऐसा चेहरा था जिसने लोगों के अंदर खौफ पैदा कर दिया था श्रीप्रकाश शुक्ला ने 90 के दशक में उत्तर प्रदेश पुलिस के नाक में दम करके रख दिया था उस दौरान श्रीप्रकाश शुक्ला हर बड़े चेहरे को खत्म कर देना चाहता था जिससे इसका खौफ बना रहे श्रीप्रकाश का जन्म एक शिक्षक परिवार में हुआ था, वह गांव का एक पहलवान था बहन के साथ हुए छेड़खानी के बाद श्रीप्रकाश ने उस शख्स को बीच बाजार में गोली मार दी थी इस तरह सिर्फ 20 साल की उम्र में श्रीप्रकाश का अपराध की दुनिया में इंट्री हो गया था श्रीप्रकाश की पढ़ाई का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है यह माना जाता है कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी