कौन हैं बिश्नोई समाज की पहली महिला IAS अधिकारी? बिश्नोई समाज अपने पर्यावरण संरक्षण के लिए जाना जाता है पेड़ पौधों और पशुओं की सेवा करने वाला बिश्नोई समाज पढ़ाई लिखाई में भी काफी अव्वल है आज हम आपको बताते हैं कौन हैं विश्नोई समाज की पहली महिला IAS अधिकारी बिश्नोई समाज की पहली महिला आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई हैं परी बिश्नोई ने महज 23 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था इनका जन्म राजस्थान के बिकानेर में 26 फरवरी 1996 को हुआ था एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी आईएएस की ड्रीम के बारे में बताया था उन्होंने कहा था कि जब वो 12वीं में थीं तभी उन्होंने आईएएस बनने का ठान लिया था बता दें कि परी ने डीयू में ग्रेजुएशन के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी थी