CA और CS में कई बेसिक अंतर हैं

CA कंपनी की नुकसान और खातों को सही बनाए रखने का काम करता हैं

किसी भी फर्म का मुनाफा बढ़ाने के लिए विभिन्न डोमेन पर

ऑडिट,इनकम टैक्स,निवेश और फाइनेंस आदि पर काम करते हैं

CS का काम प्रशासन,वित्त,अकाउंट्स आदि मामलों पर

कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सलाह देता है

चार्टर्ड अकाउंटेंट की औसत सैलरी लगभग 8 लाख रुपये बताया जाता हैं

भारत में एक कंपनी सेक्रेटरी की औसत सैलरी 6 लाख रुपये बताया जाता है

CS का कोर्स करने में करीब 2,3 वर्ष का समय लगता हैं

वहीं CA का बात करें तो इसमें करीब 5 वर्ष लगते हैं