लोगों को चाइनीज डिश बहुत पसंद आती है

ऐसे में नूडल्स तो बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आते है

लेकिन नूडल्स खाने के फायदे कम और नुकसान ज्यादा होते हैं

नूडल्स में स्वाद के लिए खतरनाक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है

इसके अलावा और भी खतरनाक रसायनों का प्रयोग किया जाता है

नूडल्स से शरीर की स्वाद ग्रंथियों को नुकसान पहुंचता है

मैदा से बने नूडल्स आंतों में चिपक सकते है

जिससे पेट में दर्द जैसी समस्या पैदा हो सकती है

अपेंडिक्स पर भी मैदा का बुरा असर पडता है

साथ ही में पाचन क्षमता कमजोर होती है