शाहरुख खान की डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लिया है

हालांकि डंकी को सालार से टकराव का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है

तीसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर डंकी का खेल खत्म होता दिख रहा है

जानते हैं डंकी ने रिलीज के 20 वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है

सालार से क्लैश के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने 200 करोड़ से ज्यादा का करोबार किया है

वर्ल्डवाइड फिल्म ने 400 करोड़ का आंकडा पार कर लिया है

पहले हफ्ते में डंकी ने 160 करोड़ का कलेक्शन किया था

दूसरे हफ्ते में डंकी ने 46.25 करोड़ की कमाई की थी

सैकनिल्क के अनुसार तीसरे हफ्ते के मंगलवार को डंकी ने महज 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है

20 दिनों में डंकी ने 219.97 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है