दुबई शहर पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनकर उभर कर रहा है

कुछ ही सालों में इस शहर में काफी विकास हुआ है

आज इस देश का नक्शा पूरा बदल चुका है

इसकी अविश्वसनिय इमारतें लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती हैं

दुबई सुनकर लोगों के दिमाग में अमीर लोगों की जगह का ख्याल आता है

क्या आप जानते हैं कि दुबई के लोग कितने अमीर हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दुबई के औसत कर्मचारी की इनकम लाखों में होती है

दुबई के कर्मचारियों की सैलरी ₹20 लाख से ₹50 लाख तक होती है

दुबई में कर्मचारी औसतन 28 लाख रुपये कमाते हैं

साथ ही यहां टैक्स पर भी कई सारी छूट है