हमारे देश में नदियों का काफी महत्व है

कई नदियों को देवी मानकर उनकी पूजा की जाती है

एक ऐसी भी नदी है जिसे सूर्य देव की बेटी कहा जाता है

इस नदी का नाम है तापी नदी

यह ताप्ती के नाम से भी जानी जाती है

ताप्ती नदी मध्य प्रदेश राज्य के बैतूल ज़िले में उत्पन्न होती है

यह नदी पूर्व से पशिचम की और बहती है

इस नदी की लंबाई 724 किलोमीटर है

यमुना नदी को भी सूर्य देव की पुत्री कहा जाता है

वह सूर्य की दूसरी संतान और ज्येष्ठ पुत्री हैं