बचपन में मम्मी-पापा से जरूर सुना होगा कि अगर चाय पिओगे तो काले हो जाओगे

लेकिन चाय पीने से क्या सही में काले होते हैं?

स्टडी के अनुसार, मेलानिन जेनेटिक्स पर निर्भर करता है स्किन का कलर

इसी वजह से किसी का रंग गोरा, तो किसी का काला होता है

चाय से कलर का कोई लेना-देना नहीं है

चाय में मौजूद कैफीन की मात्रा बच्चों को नुकसान पहुंचाती है

इसलिए बच्चों को चाय पीने से रोका जाता है

चाय पीने से पेट में गैस और पाचन की समस्या बढ़ जाती है

इसलिए कभी खाली पेट चाय नहीं पीनी चाहिए.