प्रदूषण में हवा जहरीली हो जाती है

ऐसे में जब हवा हमारे बांलो के कॉन्टेक्ट में आती है तो

यह हवा हमारे बांलो को प्रभावित करती है

प्रदूषण के कारण स्कैल्प की नमी खो जाती है और बाल ड्राई हो जाते हैं

ड्राइनेस की वजह से डैंड्रफ की समस्या भी हो जाती है

जिसके बाद हेयर फॉल स्टार्ट हो जाता है

प्रदूषण से बालों को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

तेल लगाने से बचें

बाहर निकलने से पहले बालों को ढकें

शैम्पू का इस्तेमाल कम करें.