लाखों लोग रोजाना बाइक से दफ्तर या फिर स्कूल-कॉलेज जाते हैं

बाइक को सहूलियत के हिसाब से काफी अच्छी सवारी माना जाता है

क्योंकि ये ट्रैफिक में भी तेजी से आगे पहुंच जाती है

बाइक चलाने वाले लोगों के लिए हेलमेट काफी जरूरी होता है

बाइक में दो लोग बैठ सकते हैं और दोनों को हेलमेट पहनना जरूरी है

रोज आप जिस हेलमेट को पहनकर जाते हैं

क्या आपको पता है कि उसे हिंदी में क्या कहा जाता है?

हेलमेट का हिंदी में मतलब काफी कम लोगों को ही पता होगा

हेलमेट को हिंदी में शिरस्त्राण कहा जाता है

इस तरह आप बाइक चलाते हुए शिरस्त्राण पहनने की आदत डाल ले