मान्यता दत्त और संजय दत्त ने 7 फरवरी 2008 को सात फेरे लिए थे

मान्यता संजय दत्त की थर्ड वाइफ हैं

वहीं संजय दत्त भी मान्यता के पहले पति नहीं हैं

2003 में मान्यता की शादी मेराज उर रहमान शेख से हुई थी

आपसी मनमुटाव के चलते दोनों का तलाक हो गया

पति के कॉनमैन होने की वजह से मान्यता ने उन्हें तलाक दिया था

मान्यता के पहले पति पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अश्लील मैसेज भेजने का भी आरोप लगा था

मान्यता की पहली शादी और तलाक के बारे में ज्यादा किसी को पता नहीं है

मान्यता अब संजय दत्त के साथ काफी खुश हैं

मान्यता और संजय दत्त के जुड़वा बच्चे हैं