सलमान खान की शादी की अफवाहें कई सालों से उड़ रही हैं

बच्चों को लेकर सलमान खान का प्यार भी किसी से छिपा नहीं है

57 साल की उम्र में सलमान खान आज भी मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं



लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान खान भी एक वक्त पर पिता बनना चाह रहे थे

इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में सलमान ने बेबी प्लैनिंग पर बात की है

इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा कि एक वक्त में वह बच्चा चाह रहे थे

सलमान खान ने कहा प्लान तो था... लेकिन बहू का नहीं बच्चे का

लेकिन एक्टर की इस इच्छा के सामने लॉ (कानून) बीच में आ गया

सलमान खान ने बताया कि लॉ के हिसाब से अब वो हिंदुस्तान में हो नहीं सकता

Image Source: सलमान खान इंस्टाग्राम

एक्टर ने आगे कहा- तो अब देखेंगे , आगे क्या करें...कैसे करें