कई बार कहा जाता है कि टूथपेस्ट में नमक होना चाहिए

एक फैक्ट ये भी है कि टूथपेस्ट का आविष्कार टूथब्रश से पहले हो गया था

दरअसल, इसको बनाने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है

ये केमिकल हमारे दांतों की सुरक्षा करते है और उन्हें साफ रखते हैं

इसके अलावा नमक भी टूथपेस्ट में मिला होता है

ये हमारे दांतों के लिए अहम भूमिका निभाता है

इसका सबसे बड़ा काम मुंह में लार को बढ़ाना होता है

इससे मुंह के कीटाणु खत्म हो जाते हैं

साथ ही ये दांतों में मौजूद इनेमल को सेंसिटिव बनाता है

नमक में मसूड़ों की सूजन और जलन को कम करने की शक्ति होती है.