हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण की बहुत मान्यता है.



इनकी शरण में जाने से सभी दुःख दूर होते है.



तो आइए जानते हैं कृष्ण को कैसे प्रसन्न करें.



कृष्ण के बाल रूप की पूजा करें.



सुबह उठकर इन्हें स्नान कराएं.



फिर वस्त्र पहनाकर भोग लगाएं.



साथ ही शतनामावली श्रोत का पाठ करें.



इसके बाद छोटे कान्हा की आरती करें.



ऐसा करने से श्री कृष्ण की कृपा होती है.