दिवाली के दिन मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन पूजा शुभ मुहूर्त में करना बेहतर रहता है.

दिवाली पूजन के समय भी घर पूरी तरह से साफ-सूथरा रहे. कहते हैं मां लक्ष्मी को गंदगी बिल्कुल पसंद नहीं है.

दिवाली के दिन पूजन से पहले और पूजन के बाद घर में झाड़ू भूलकर भी न लगाएं.

पूजन के समय और बाद में घर का महौल खुशनुमा रखें. घर में किसी तरह के लड़ाई-झगड़े से परहेज करें.

दिवाली के दिन पूजन से पहले भूलकर भी न सोएं और न ही परिवार के किसी सदस्य को सोनें दें.

दिवाली का पूजन करते समय किसी भी तरह का नशा न करें. न ही पूजन के बाद शराब का सेवन करें. इससे मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं.

पूजन के बाद घर के सभी कोने में दीपक अवश्य रखें. साथ ही, पानी की टंकी, कुआं आदि के पास भी दीपक अवश्य जलाएं.

दिवाली पूजन के बाद घर में प्याज, लहसुन आदि का सेवन न करें. साथ ही, पूजन के बाद सफाई भी न करें.

दिवाली पूजन के बाद घर में जुआ आदि बिल्कुल न खेलें. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

दिवाली पूजन के बाद घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लें.