दिवाली के दिन लोग घरों को लाइटों और दीयों से जगमग करते हैं.

घर के मुख्य गेट का तोरण और लाइटों से सजाते हैं.

वहीं, मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के आंगन में फूलों की रंगोली का भी विशेष महत्व है.

हिंदू धर्म में रंगोली सिर्फ सजावट और कला की वस्तु नहीं है, बल्कि इसका वास्तु और धार्मिक महत्व भी है.

वास्तु के अनुसार घर में बनी सुंदर रंगोली बुरी आत्माओं और दोषों को दूर करती है.

वहीं, रंगोली में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग घर में खुशहाली और समृद्धि लाते हैं.

मां लक्ष्मी को रंगोली बेहद प्रिय है. दिवाली के दिन लक्ष्मी जी के स्वागत के लिए घर के आंगन में फूलों की रंगोली बनाई जाती है.

रंगोली बनाते समय कई बार मां लक्ष्मी के चिन्हों और दीयों आदि की मदद से भी रंगोली बनाते हैं.

घर के आंगन में बनी रंगोली घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है और नकारात्मकता को दूर करती है.

मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल अधिक प्रिय होते हैं इसलिए दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाबी फूलों का अधिक इस्तेमाल करें.