दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं

दीपिका का थर्ड ट्राइमेस्टर है, ऐसे में वो अपनी डाइट और हेल्थ का खास ख्याल रख रही हैं

दीपिका अपने व्लॉग्स के जरिए इस खूबसूरत से फेज के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं

दीपिका हाल ही में शोएब इब्राहिम संग शॉपिंग के लिए गई थीं

इस दौरान दीपिका ने बटर चिकन खाया और अपने होने वाले बच्चे के बारे में भी बात की

इसी दौरान दीपिका ने बताया कि उनका बच्चा पैदा होते ही कौन सी तीन चीजें मांगेंगा?

दीपिका ने बताया कि उनका बच्चा आम, चाय और चिकन ये तीन चीजें मांगेंगा

दीपिका इस बात को कहकर हंसने लगती हैं

मालूम हो दीपिका प्रेग्नेंसी से पहले मिसकैरेज का भी दर्द झेल चुकी हैं

दीपिका ने शोएब संग 2018 में शादी की थी, शादी के 5 साल बाद ये कपल पैरेंट्स बनने वाला है