यूट्यूबर अरमान मलिक के बच्चों के लिए इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने गिफ्ट भेजा है

इस बारे में पायल मलिक ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में जानकारी दी है

पायल ने बताया जो गिफ्ट आया है उसमें बुके, केक और बहुत सारी चॉकलेट है

पायल ने बताया कि जब उन्होंने गिफ्ट पर लगा कार्ड देखा तो उस पर उर्फी जावेद का नाम था

उर्फी ने कार्ड पर लिखा था डियर कृतिका और पायल, सभी बच्चों के लिए आपको बधाई

उर्फी ने कार्ड पर ये भी लिखा था कि भगवान बच्चों को आशीर्वाद दें और आपलोगों को अच्छी सेहत दे

पायल ने इतना प्यार दिखाने के लिए उर्फी का शुक्रिया अदा किया है

पायल ने बताया कि उनकी काफी वक्त से उर्फी से बात हो रही थी

पायल ने कहा कि उन्होंने उर्फी को घर भी बुलाया है

पायल ने ये भी कहा कि उर्फी का पूरा परिवार उन्हें काफी प्यार करता है