भारती सिंह यूट्यूब पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपने व्लॉग्स शेयर करती रहती हैं

हाल ही में कॉमेडियन ने एक व्लॉग शेयर किया जिसमें सबको हंसाने वाली भारती खुद इमोशनल होती हुई दिखीं

इसके पीछे की वजह है उनका बेटा गोला, जब भारती का बेटा रोया तो वो भी अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाईं

हाल की में भारती अपने बेटे गोला को वैक्सीनेशन के लिए लेकर गई थीं

इस दौरान डॉक्टर ने गोला के दोनों पैरों में इंजेक्शन लगाए जिसके चलते भारती का बेटा रोने लगा

बेटे को रोता देख भारती भी कंट्रोल नहीं कर पाईं और रोने लगीं

भारती ने इस मूमेंट को कैप्चर नहीं किया क्योंकि उन्होंने वीडियो बनाना बंद कर दिया था

भारती जब अपने बेटे को वैक्सीनेशन के लिए लेकर गई थीं तो उनके पति हर्ष साथ में नहीं थे, सिर्फ उनकी नैनी साथ थीं

भारती ने कहा कि वो डॉक्टर को कभी माफ नहीं करेंगी

भारती कहती हैं अपने बच्चे को दर्द में देख एक मां को बहुत दर्द होता है, मां के दिल जैसा किसी का दिल नहीं होता