कावेरी प्रियम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन एक वक्त में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है

कावेरी ने खुलासा किया कि शुरुआती दौर में उन्हें काफी रिजेक्शन्स का सामना करना पड़ा

शुरू में वो जहां भी ऑडिशन देने जाती थीं उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था

कावेरी को जो रोल मिल रहे थे वो उससे खुश नहीं थीं, ऐसे में घर लौट गईं

घर वापस आने से पहले कावेरी ने दो साल तक खूब स्ट्रगल किया

कावेरी जब अपने घर पर थीं उसी वक्त उन्हें ये रिश्ते हैं प्यार के लिए कॉल आई

घर से ही कावेरी ने इस शो के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं

कावेरी को उस वक्त बिल्कुल भी नहीं लगा था कि ये शो उन्हें मिलेगा

कावेरी वापस मुंबई आईं और शो की शूटिंग शुरू कर दी

कावेरी ने बताया कि कई बार तो ऑफर हुए रोल्स भी आखिरी वक्त में छीन लिया गया