धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री में पॉवर कपल की तरह देखे जाते रहे हैं

लेकिन कपल शादी के 18 साल बाद सेपरेट हो गए

हालांकि दोनों ने एक दूसरे से तलाक नहीं लिया क्या है इसके पीछे की वजह?

2004 में ऐश्वर्या ने धनुष से शादी की थी 2022 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे

रजनीकांत धनुष और ऐश्वर्या के सेपरेशन के बाद भी दोनों को सपोर्ट करते हैं

धनुष और ऐश्वर्य़ा के बच्चों के साथ रजनीकांत टाइम भी स्पेंड करते दिखते रहते हैं

दरअसल, ऐश्वर्या और धनुष इन दिनों अपने कामों में बहुत बिजी हैं

ऐसे में दोनों के पास इतना समय नहीं है कि डिवॉर्स ले सकें

धनुष लगातार अपने करियर में बेहतर कर रहे हैं ऐसे में वे और भी फोकस हो गए हैं

अब दोनों तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी तभी देंगे जब धनुष या ऐश्वर्या में से किसी को दूसरी शादी करनी होगी!

हालांकि धनुष और ऐश्वर्य़ा इस वक्त सिर्फ अपने काम और अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग में बिजी हैं

धनुष अपने बिजी शेड्यूल में से अपने बेटों के लिए वक्त जरूर निकाल लेते हैं