साउथ के ये सेलेब्स फिल्मों से काफी मोटी रकम लेते हैं

ऐसे में फिल्म फ्लॉप होने पर फीस लौटा भी देते हैं

करोड़ों की पैसा लौटाने वाले इन सेलेब्स के नाम जाने

सामंथा रुथ प्रभु ने शाकुंतलम के फ्लॉप होने पर 3.4 करोड़ रुपये लौटाए

राधे श्याम के फ्लॉप होने पर प्रभास ने 50 करोड़ तक वापिस दिए

खलीजा फ्लॉप होने पर महेश बाबू ने पूरी फीस लौटा दी

अमर उजाला के मुताबिक लिंगा के लिए रजनीकांत ने 10 करोड़ रुपये लौटाए

ऑरेंज के फ्लॉप होने पर राम चरण ने 3.5 करोड़ रुपये वापिस किये

चिरंजीवी ने आचार्य के न चलने पर 20 करोड़ लौटाए

विजय देवरकोंडा को भी लाइगर के लिए 6 करोड़ देने पड़े