पूजा बनर्जी की एक्टिंग और खूबसूरती के तो लोग कायल हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि पूजा ने दो शादियां की हैं

Image Source: Instagram

पूजा ने साउथ से लेकर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री तक में काम किया है

Image Source: Instagram

पूजा को पॉपुलैरिटी मिली देवों के देव में पार्वती की भूमिका निभाकर

Image Source: Instagram

पूजा बनर्जी एक्टर कुणाल वर्मा संग मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं

Image Source: Instagram

लेकिन कुणाल से पहले पूजा ने किससे शादी की थी आपको पता है?

Image Source: Instagram

पूजा ने 2004 में अनॉर्य चक्रवर्ती संग शादी की थी

Image Source: Instagram

हालांकि शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और 2013 में पूजा का तलाक हो गए

Image Source: Instagram

तुझ संग प्रीत लगाई सजना के सेट पर पूजा और कुणाल की मुलाकात हुई

Image Source: Instagram

इसी शो के दौरान पूजा और कुणाल में दोस्ती हुई और प्यार हो गया

पूजा और कुणाल ने 9 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की

लॉकडाउन 2020 में कपल ने कोर्ट मैरिज की और 2021 में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग