दिशा वकानी टीवी का एक बड़ा नाम है लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ा

इस बात से हर कोई वाकिफ नहीं है

Image Source: Instagram

दिशा ने तारक मेहता से 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया था

Image Source: Instagram

तबसे लेकर अबतक दिशा वकानी ने शो में वापसी नहीं की है

Image Source: Instagram

दिशा ने दयाबेन बनने से पहले कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स किए

साल 1997 में एक बी ग्रेड फिल्म रिलीज हुई थी कमसिन: द अनटच्ड

इस फिल्म में दिशा वकानी को देखा गया था

Image Source: Instagram

फिल्म में दिशा के ऊपर कई बोल्ड सीन्स भी फिल्माए गए थे

Image Source: Instagram

इस फिल्म में दिशा कॉलेज गोइंग लड़की की भूमिका में दिखीं थी

इसके अलावा तुषार कपूर की सी-कंपनी फिल्म में भी दिशा को देखा गया था

Image Source: Instagram

इस फिल्म में दिशा ने विधवा की भूमिका निभाई थी

Image Source: Instagram

दिशा ने ऐश्वर्या और ऋतिक की जोधा अकबर में भी काम किया था