महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अमृता फडणवीस की शादी 2005 में हुई थी.



दोनों की एक बेटी हैं, जिनका नाम दिविजा फडणवीस हैं.



अमृता फडणवीस की शुरुआती पढ़ाई नागपुर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल हुई.



उन्होंने नागपुर के जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से स्नातक किया.



पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से अमृता फडणवीस ने टैक्सेशन लॉ की भी पढ़ाई की.



अमृता फडणवीस राज्य स्तर की अंडर-16 टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं.



वर्तमान में वह एक्सिस बैंक में उपाध्यक्ष के पद पर हैं.



छह साल की उम्र से ही अमृता फडणवीस शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित हैं.



अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों में भी उन्होंने प्रदर्शन किया है.



अमृता फडणवीस को कई सारे अवॉडों से नवाजा जा चुका है.



Thanks for Reading. UP NEXT

चाचा ने भतीजे पर चला दांव, क्या NCP तोड़ेंगे अजित पवार?

View next story