एपल का देश में पहला रिटेल स्टोर मुंबई में 18 अप्रैल को चालू हो गया.



कंपनी के सीईओ टिम कुक ने सुबह 11 बजे स्टोर का दरवाजा खोला.



टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया.



टिम कुक स्टोर के अंदर से दरवाजा खोलकर बाहर निकले.



बाहर निकलकर उन्होंने मेहमानों का स्वागत किया.



टिम कुक ने कस्टमर्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.



टिम कुक ने करीब एक दर्जन ग्राहकों का स्वागत किया.



एपल के सीईओ 17अप्रैल को मुंबई पहुंचे थे.



एपल स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी है.



टिम कुक को देखकर लोग भी उत्साहित थे.



Thanks for Reading. UP NEXT

BJP में जाने के कयासों पर क्या बोले अजित पवार?

View next story