नेहा भारती दिल्ली की जामा मस्जिद में रोजा रखने वालों को इफ्तारी बांटने का नेक काम करती हैं

Image Source: Instagram-i_am_neha_bharti

वह पिछले 3 वर्षों से रोज जामा मस्जिद में इफ्तारी का सामान बांटती आ रही हैं

Image Source: Instagram-i_am_neha_bharti

नेहा मुस्लिम नहीं हैं फिर भी वह रमजान के महीने में रोज इफ्तारी का सामान बनाकर लाती हैं

Image Source: Instagram-i_am_neha_bharti

नेहा का मानना है कि उनका यह कदम देश में भाईचारे और मोहब्बत का संदेश फैलाता है

Image Source: Instagram-i_am_neha_bharti

वह इफ्तारी में ब्रेड पकोड़ा, पकोड़े, चाउमीन और फल जैसी चीजें बनाकर लाती हैं

Image Source: Instagram-i_am_neha_bharti

नेहा के परिवार और दोस्त भी इस काम में उनका साथ देते हैं

Image Source: Instagram-i_am_neha_bharti

उनका मानना है कि नफरतों के इस माहौल में प्यार और भाईचारे का माहौल बनाना जरूरी है

Image Source: Instagram-i_am_neha_bharti

नेहा पुरानी दिल्ली की रहने वाली हैं और पॉलिटिकल साइंस में M.A. कर चुकी हैं

Image Source: Instagram-i_am_neha_bharti

फिलहाल, वह Phd. की तैयारी कर रही हैं और अपनी पढ़ाई में भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं

Image Source: Instagram-i_am_neha_bharti

नेहा अपने सोशल मीडिया पेज पर भी यह संदेश देती हैं कि मोहब्बतें जिंदा रहेंगी चाहे नफरत कितनी भी बढ़े.

Image Source: Instagram-i_am_neha_bharti