होली का त्योहार आते ही दिल्ली के बाजारों में रौनक बढ़ जाती है

होली की शॉपिग के लिए देश की राजधानी दिल्ली में शानदार बाजार मौजुद हैं.

जहां से आप अपने बजट के अनुसार शानदार रंग-गुलाल की खरीदारी कर सकते हैं.

साथ ही रंगों के साथ पिचकारी और अन्य होली संबंधी सामान आप यहां से खरीद सकते हैं

रंगों का हॉटस्पाट सदर बाजार को कहा जाता है

सदर बाजार से आप आर्गेनिक और हर्बल दोनों तरह के रंग- गुलाल खरीद सकते हैं

रंगों और गुलालों का दूसरा बड़ा बाजार है चांदनी चौक, पारंपरिक कपडे़ और गुजियां भी यहां से खरीद सकते हैं

मॉडर्न होली एक्सीपीरियंस के लिए पालिका बाजार और कनॉट प्लेस बाजार आपके लिए शानदार विकल्प है

लाजपत नगर होली फैशन और एक्सेसरीज के लिए बेस्ट मार्केट है, यहां से रंगों के साथ गॉगल्स और वॉटरप्रूफ घड़ियां खरीद सकते हैं