नई दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति वर्मा चुनाव के दौरान सक्रिय रहीं



अपने पति के चुनावी अभियान में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई



स्वाति वर्मा की मां नीना वर्मा एमपी में बीजेपी की विधायक हैं



उनके पिता विक्रम वर्मा एमपी में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा चुके हैं



विक्रम वर्मा चार बार विधायक रहे हैं



स्वाति सिंह ने डमी कैंडिडेट के तौर पर नई दिल्ली सीट से नामांकन भी भरा था



स्वाति सिंह ने 2002 में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड पुणे से एमबीए की पढ़ाई की है



प्रवेश वर्मा और स्वाति सिंह की तीन संतान हैं



उनके बेटे का नाम शिवेन सिंह है



उन्हें दो बेटियां भी हैं जिसका नाम सानिधि और त्रिशा है