दिल्ली अपनी स्वादिष्ट खाने और बाजारों के लिए प्रसिद्ध है



दिल्ली में ऐसी कई मार्केट्स हैं जिनके बारे में दिल्ली के लोग भी नहीं जानते



इनमें से एक है बैग की मार्केट जहां 10 रुपये से 400 रुपये तक के शानदार बैग मिलते हैं



यहां मिलने वाले बैग की क्वालिटी टॉप नॉच होती है



दिल्ली में स्थित यह बैग की मार्केट भारत की दूसरी सबसे बड़ी बैग मार्केट है



साधारण मार्केट में मिलने वाले 1000-5000 रुपये के बैग यहां 400 रुपये तक मिल जाते हैं



यह बैग मार्केट सदर बाजार और पहाड़गंज के बीच स्थित है



इस मार्केट का नाम नबी करीम मार्केट है



यहां हैंडबैग, पाउच, ट्रॉली, सूटकेस, फैंसी पैक, चमड़े के बैग, बैकपैक तक मिलते हैं



दिल्ली की यह बैग मार्केट 10 रुपये से दाम शुरू होते हैं.