कालकाजी का प्राचीन भैरव मंदिर दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है



इस मंदिर में नेपाल के पशुपतिनाथ जैसा चार मुख वाला शिवलिंग स्थापित है



कहते हैं यह मंदिर महाभारत काल का है जिसे पांडवों ने बनवाया था



शिवलिंग पर जल या दूध चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और समस्याएं हल होती हैं



महाशिवरात्रि के दिन इस मंदिर में पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है



इस महाशिवरात्रि पर आप यहां आकर पशुपतिनाथ शिवलिंग के दर्शन से आत्मिक शांति प्राप्त कर सकते हैं



पशुपतिनाथ शिवलिंग के दर्शन से जन्मों में कभी पशु का रूप नहीं मिलता



इस मंदिर में जयपुर के प्रेत महाराज के दर्शन भी होते हैं जो ऊपरी बाधाओं से मुक्ति दिलाते हैं



प्रेत महाराज के दर्शन करने से डरावने सपने और जादू टोने से भी राहत मिलती है



मंदिर का उद्घाटन सुबह 5 बजे होता है और रात्रि 9 बजे बंद होता है खासकर महाशिवरात्रि पर यह मंदिर और भी भव्य रूप से सजता है.