दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए



भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी



इसका केंद्र नई दिल्ली में था, खासतौर पर धौला कुआं के पास



भूकंप सुबह 5:36 बजे आया और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी



लोग बिस्तर से उठते ही तेज वाइब्रेशन के साथ भूकंप के झटके महसूस करने लगे



कुछ लोगों का कहना था कि यह झटके इतने तेज थे कि ऐसा लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो



भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा आसपास के राज्यों में भी महसूस किए गए



बड़ी-बड़ी हाईराइज बिल्डिंगों में लोग झटके महसूस कर तुरंत बाहर भागे



भूकंप के बाद एक दहशत का माहौल बन गया, लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ



इस भूकंप से अभी तक किसी प्रकार की कोई गंभीर स्थिति सामने नहीं आई है.